स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर व्याख्यानमाला आयोजित
खेतड़ी/लोकमत । स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को महिला नीति व एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराधा निर्वाण, विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी तथा अध्यक्षता प्राचार्य महिपाल सिंह ने की।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ अनुराधा निर्वाण ने बताया कि वर्तमान में जिस तरह कोख में बेटियों को मारा जा रहा है, उससे पूरे देश भर में बेटियों का जन्म अनुपात घटता जा रहा है। ऐसे में विद्यार्थी ही है जो अपने अभिभावकों और आसपास के लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान को लेकर जागरूक कर सकते हैं।
डॉक्टर निर्वाण ने कहा कि ऐसे तो हम नवरात्रों में नौ दिन बेटियों की पूजा करते हैं, लेकिन उसके बाद कोख में बेटी की निर्मम हत्या कर बड़े अपराध कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के साथ-साथ समाज को भी बेटियों के जन अनुपात बढ़ाने को लेकर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान डॉ जगराम गुर्जर ने मंच संचालन किया तथा डॉ सुशीला घोष ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर डॉ सुशीला घोष, डॉ प्रतिभा अलोदिया, डॉक्टर ममता यादव, डॉ विनोद कुमार, डॉक्टर देवराज कुमावत सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।