Dark Mode
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया

फलोदी. जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया, विभिन्न झांकियों से सजी शोभायात्रा निकाली गई । श्री ओसवाल न्याति समिति अध्यक्ष गोपाल गोलछा ने बताया कि सोमवार चेत्र सुदी तेरस के दिन वर्तमान चौबीसी के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी त्रिपोलिया बाजार से रवाना होकर मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः त्रिपोलिया बाजार स्थित भगवान गोडी पारसनाथ के मंदिर आकर समाप्त हुई। सुबह 8:30 किले के पास स्थित बड़ी धर्मशाला से शोभा यात्रा निकली ।शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महावीर स्वामी के अनुयायियों ने भाग लिया। शोभा यात्रा किले के पास से होते हुए त्रिपोलिया बाजार, राईकाबाग ,रेलवे स्टेशन, जय नारायण व्यास सर्कल ,जवाहर प्याऊ, पत्थर रोड, भैया नदी ,लुनावतों का वास ,झाबको का चौक होते हुए महावीर स्वामी जिनालय पर पूर्ण हुई।शोभायात्रा में सभी जैन बंधु सफेद वस्त्रों में तथा माताएं बहने लाल वस्त्रों में नजर आई। शोभायात्रा में महावीर स्वामी भगवान के जीवन से जुड़ी 8 झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के उपलक्ष में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा बनाई गई झांकी भी आकर्षक रही।
दोपहर 2:30 महावीर स्वामी भगवान के मंदिर में परमात्मा के महापूजन का कार्यक्रम हुआ।ओसवाल न्यातिनोहर में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था जिसमें झूठा ना छोड़ने का संकल्प लेने वाले संकल्प लेकर अपना फोटो खिंचवाते नजर आए। वैसे जैन समाज में अधिकतर लोग थाली खोलकर पीते हैं यानी कि भोजन का एक कण भी व्यर्थ नहीं करते। प्रसाद वितरण कार्यक्रम में अपने थाली को पूर्णतया साफ करके देने वालों को प्रोत्साहन रूप में लकी ड्रॉ कूपन भी दिए गए। दिनभर आयोजित हुए सभी कार्यक्रमों में अलग-अलग प्रकार से लकी ड्रॉ कूपन देकर लोगों को प्रोत्साहित किया गया। जैन समाज के विभिन्न मंडल समूह व समितियों ने दिन भर हुए सभी कार्यक्रमों में पूर्ण उत्साह व सहयोग से भाग लिया ।
परमात्मा महावीर स्वामी की सुंदर आंगी सजाई गई। श्री ओसवाल गौ सेवा सदन पिंजरापोल फलोदी में जीव दया का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। शाम को भगवान महावीर स्वामी के जिनालय में 108 दीपक की बड़ी आरती का आयोजन व मंदिर को दीपक से सजाया गया। रात्रि में प्रभु महावीर की भक्ति का विशेष आयोजन रहा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!