
नाट्य एवं कला के माध्यम से आमजन को किया जागरूक
घंटियाली। क्षेत्र के चंपासार ग्राम पंचायत में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। वीडीओ प्रतापाराम बिश्नोई ने बताया की चंपासर में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की और से चलाया जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ चंपासर पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। वहीं रथ के साथ पहुंचे कालू खां एण्ड पार्टी ने आमजन को नाट्य एवं संगीत कला के माध्यम से जागरूक करते हुए आमजन को अधिक से अधिक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आह्वान किया। शिविर में समस्त विभागों के कर्मचारियों ने आमजन की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया । वीडीओ प्रतापाराम बिशनोई ने बताया कार्यक्रम में केंद्र सरकार की 17 फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित एलईडी के माध्यम से जानकारी दी गई। इस दौरान तहसीलदार रमेश कुमार राजपुरोहित, बीडीओ सांगसिंह राठौड़, सरपंच शायर देवी, यूडीसी हरीराम पुनिया, संतोष लखारा, गणपत जोशी सहित ग्रामीण मौजुद थे।