Dark Mode
रंगोली बनाकर व शपथ दिलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

रंगोली बनाकर व शपथ दिलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक


फतेहपुर शेखावाटी,(रोशन जमीर)। आज विश्व सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष्य पर आंगनवाड़ी केन्द्र 6 बी उपखण्ड अधिकारी कपिल कुमार के सानिध्य में रंगोली बनाकर व शपथ दिलाकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया । इस अवसर पर श्री कुमार ने मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान करने की अपील करते हुए बताया कि अपने आस पास के मतदाताओ को भी शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए । इस अवसर पर स्काउट कैंप चीफ मोतीराम माहिचा ने बताया कि वर्तमान समय में हमे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को ओर अधिक मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए जिसमें युवाओ की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है तथा सभी व्यक्ति अधिक से अधिक ई. संकल्प लेकर मतदाता जागरूकता भागीदारी निभाए । इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी जयपाल सिंह, सहायक स्वीप प्रभारी धन्नाराम मीणा, सुश्री सुमन सोनी, सुश्री दीपू सिंह, अंजू शास्त्री, मोहनी देवी, बबीता माहिचा, भूपेंद्र कृष्ण शास्त्री, पुष्पेन्द्र कृष्ण शास्त्री, प्रभाती देवी, सुमन सैनी, बिमला देवी, आरती, बीना, वंदना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!