Dark Mode
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट vs बैंक FD

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट vs बैंक FD

एक्सिस और BoI सहित कई बैंकों ने FD की ब्याज दरों में कटौती की, देखें अब कहां ज्यादा फायदा


नई दिल्ली .  हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया (BoI), एक्सिस और इंडसइंड बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कटौती की है। ऐसे में अगर आप कोई ऐसी स्कीम की तलाश में हैं जहां आपको अपने निवेश पर ज्यादा ब्याज मिल सके तो आप महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम 'महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट' (MSSC) स्कीम शुरू की है।

इसमें 7.5% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम में 2 साल के लिए 2 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है। हालांकि, इस योजना में सिर्फ महिला ही निवेश कर सकती है। हम आपको इस योजना से जुड़ी जरूरी बातें बता रहे हैं।

इसमें मिल रहा 7.5% ब्याज
इस स्कीम में 7.5% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें कम से कम 1,000 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इसमें 2 साल के लिए निवेश करना होता है।2 साल से पहले भी निकाल सकेंगे पैसा
कई खास परिस्थितियो में ये अकाउंट बंद 2 साल से पहले भी बंद किया जा सकता है। अकाउंट को 6 महीने बाद ही बंद किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा करने पर आपको 7.5% की जगह 5.5% ब्याज दिया जाएगा। ये ब्याज आपके प्रिसिपल अमाउंट (मूलधन) पर दिया जाएगा। इसके अलावा आप 1 साल बाद 40% रकम निकाल सकते हैं।

बच्ची के नाम पर भी कर सकते हैं निवेश
इस स्कीम के तहत महिला खुद के लिए अकाउंट खुलवा सकती हैं। इसके अलावा मामा-पिता (गार्जियन) अपनी बेटी (नाबालिग) के नाम पर भी ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टीफिकेट’ में निवेश कर सकते हैं। यानी इसमें नाबालिग लड़की के नाम पर भी निवेश किया जा सकता है।

कहां और कैसे खोल सकते हैं इसमें अकाउंट?
आप किसी भी डाकघर और अधिकृत बैंकों में MSSC खाता खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए आपको इसके फॉर्म के साथ ही KYC डॉक्यूमेंट्स (आधार और पैन कार्ड), नए खाताधारक के लिए KYC फॉर्म और पे-इन-स्लिप जमा राशि या चेक जमा कराना होगा। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इसमें निवेश करना कितना सही?
इसमें 7.5% दिया जा रहा है जो फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में ज्यादा है। देश का सबसे बड़ा बैंक SBI इस समय 2 साल की FD पर 7% ब्याज दे रहा है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 6.80% ब्याज ऑफर कर रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!