Dark Mode
परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न

परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न

झुंझुनू । भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान भर में चल रही परिवर्तन यात्रा के 18 सितंबर को झुंझुनू आगमन पर होने वाली महासभा एवं स्वागत की तैयारियों को लेकर झुंझुनू विधानसभा की बैठक स्थानीय पीरू सिंह सर्किल स्थित खाना खजाना रेस्टोरेंट सभागार में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के संभाग सह प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश भडाणा ने कार्यकर्ताओं से चर्चा कर जिम्मेदारियां सौंपी। इस मौके पर ओमप्रकाश भडाणा ने बैठक में उपस्थित जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं परिवर्तन यात्रा विधानसभा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है तथा परिवर्तन यात्रा कांग्रेस की विदाई के लिए कारगर सिद्ध होगी। जिला अध्यक्ष पवन मवांडिया ने परिवर्तन यात्रा की झुंझुनू विधानसभा में होने वाली सभा एवं स्वागत को अभूतपूर्व बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी। मावंडिया ने प्रत्येक आकांक्षी कार्यकर्ता को चार-चार शक्ति केंद्र की जिम्मेदारियां देते हुए मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सभा को सफल बनाने हेतु शक्ति केंद्रों के प्रत्येक बूथ पर पांच दिवस तक प्रवास करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र स्वामी जिला महामंत्री एवं यात्रा के जिला संयोजक सरजीत चौधरी तथा नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा भी मंच पर रहे। आकाशी कार्यकर्ता राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू, भाजपा नेता कमलकांत शर्मा, युवा नेता निशित बबलू चौधरी, विनोद झाझरिया, राजीव गुड्डू चौधरी को झुंझुनू विधानसभा के चार-चार शक्ति केंद्र वितरित किए गए। जबकि बागड़ मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़ को परिवर्तन यात्रा के बगड़ में होने वाले स्वागत की जिम्मेदारी सौंप गई। इस मौके पर विधानसभा संयोजक बनवारी लाल सैनी, विधानसभा के यात्रा संयोजक जिला उपाध्यक्ष सुनील लांबा, झुंझुनू ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भादरमल स्वामी, इंद्राज सैनी, राजकुमार मुंड, सतपाल भेड़ा, रवि लांबा, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, प्रमोद बुड़निया, सुनील मोरवाल सहित परिवर्तन यात्रा विधानसभा संचालन समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!