इआरसीपी परियोजना को लेकर नेहरू गार्डन में बैठक हुई आयोजित
लालसोट। नेहरू गार्डन में बुधवार को लालसोट स्थित संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में ईआरसीपी की आवाज बुलंद करने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्रवासियों को ईआरसीपी को लेकर जागरूक किया।संयुक्त मोर्चा बैनर के तत्वावधान में लालसोट क्षेत्र में आठ,नौ,दस को तीन दिवसीय नुक्कड़ सभाओं और रैलियों का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिय।जिसके तहत क्षेत्र में 8 जून व 9 जून को होने वाली नुक्कड़ सभाओं के जरिए क्षेत्र के लोगों को ईआरसीपी परियोजना को जन जन तक पहुंचाएंगे। 10 जून को विशाल रैली होगी आयोजित। इस दौरान पर समाज सेविका राजेश्वरी देवी, रामावतार जोरवाल, कमलेश लोटन, दिनेश हंसराज थुनियां सरपंच, विमल गोठवाल, लालाराम बैरवा सरपंच सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।