Dark Mode
वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच के संबंध में बैठक आयोजित

वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच के संबंध में बैठक आयोजित

 धौलपुर । भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 हेतु उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम,वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य 15 मई से 5 जून 2023 तक जिले में कर लिया जाएगा।
 उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ईवीएम,वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आवश्यक है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एफएलसी के बाद टेªनिंग एवं जागरूकता अभियान के लिए 10 प्रतिशत मशीन सैट आरक्षित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार हेतु रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। साथ ही, मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वैन तथा कॉलेज एवं विद्यालयों के स्तर पर कैम्पों का आयोजन कर मतदान प्रक्रिया से आम लोगों को, विशेषकर नवीन मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। आमजन को ईवीएम,वीवीपैट की नॉन टेम्परबिलिटी के बारे में भी बताया जायेगा। उन्होने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही होम वोटिंग, ऑनलाइन वोटर पंजीकरण, 17$ वोटर पंजीकरण, बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति आदि के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होने बताया की निर्वाचन विभाग द्वारा जारी की गई वोटर लिस्ट (पूरक सूची) विभाग की वेबसाइट एवं संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास देखी जा सकती है। बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष साकेत विहारी शर्मा, बलॉक अध्यक्ष सरमथुरा रामभरोसी मीणा, उपाध्यक्ष ब्लॉक माखन सिंह अतिरिक्त मुख्य  कार्यकारी अधिकारी शीशराम यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!