एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत बैठक सम्पन्न
बारां। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक रविन्द्र वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित उत्पादों के आधार पर प्रत्येक जिले को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अंतर्गत ओडीओपी उत्पादों के हितधारकों हेतु विभिन्न सुविधाएं यथा वित्तीय सहायता, कौशल विकास, क्वालिटी कन्ट्रोल लेब की स्थापना, मार्केटिंग स्पोर्ट, अवसंरचना विकास, तकनीकी उन्नयन आदि की सुविधाएं दी जाएगी। जिले में एक नई पहल के रूप में राज्य सरकार द्वारा ओडीओपी पॉलिसी का प्रारूप तैयार किया गया है। जिसके तहत स्थानीय उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ विचार-विमर्श एवं ओडीओपी पॉलिसी के संबंध में सुझाव प्राप्त करने हेतु जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिले के एक जिला एक उत्पाद सोयाबीन के निर्यात को बढावा देने, जिले के सोयाबीन विक्रेताओं को जेम पोर्टल पर पंजीयन की प्रक्रिया, उद्यमियों को एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत जारी ड्राफ्ट पॉलिसी के बारे में सुझाव प्रस्तुत कर सकते है।