 
                        
        वेस्ट मेनेजमेंट को लेकर बैठक
घर-घर कचरा संग्रहण प्रभावी ढंग से सुनिश्चित हो -एडीएम
 उदयपुर । अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट बैठक कक्ष में वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले में साफ-सफाई को प्राथमिकता पर लेकर कार्य किया जाए तथा घर-घर कचरा संग्रहण के कार्य में कोई लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फैंकने के लिए जागरूक किया जाए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने शहर में कचरा संग्रहण के लिए निगम की ओर से की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता के लिए नगर निगम प्रशासन प्रतिबद्ध है और शहरवासियों एवं पर्यटकों को क्लिन व ग्रीन लेकसिटी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
पर्यटन स्थलों पर लगाएं अतिरिक्त कचरा पात्र :
एडीएम ने फतेहसागर एवं पिछोला झील सहित अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर अतिरिक्त कचरा पात्र लगाने के निर्देश दिए जिससे लोग कचरा झील में या अन्यत्र न फेंके। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फैलाने वाले लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात भी कही। इसके अलावा व्यवसाइयों को भी पाबंद करने का सुझाव दिया।
एमआरएफ फेसिलिटी को लेकर हुई चर्चा :
बैठक में नगर निगम की सीमा से बाहर उदयपुर शहर के घर-घर कचरा संग्रहण की स्थिति पर भी चर्चा हुई। कचरा निस्तारण के लिए तितरड़ी एमआरएफ फेसिलिटी, बलीचा एमआरएफ फेसिलिटी, पुरोहितों की मादड़ी एमआरएफ फेसिलिटी पर चर्चा पर एडीएम ने दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा बलीचा साइट पर पड़े लिगसी वेस्ट की बायो मायनिंग कार्य, कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित करने को लेकर भी उन्होंने निर्देश दिए।
शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश
एडीएम ने ऑनलाइन एसयूपी ग्रीवान्स एप पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए और लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने बल्क वेस्ट जनरेटर्स को चिन्हित कर नियमानुसार सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। अंत में वेटलेंड मेनार झील में घरेलू उच्छिष्ठ उपयोग को हर हाल में प्रतिबंधित करने एवं झील संक्राशन को लेकर हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम एसई मुकेश पुजारी, कानोड़ ईओ कैलाश मीणा, ऋषभदेव ईओ विजेश मंत्री, सहायक अभियंता गौरव ढिंग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    