Dark Mode
खबरों की जानकारी में भेदभाव का आरोप लगाते हुए दिया ज्ञापन

खबरों की जानकारी में भेदभाव का आरोप लगाते हुए दिया ज्ञापन

 
फलोदी .   जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ फलोदी ने पुलिस थाना फलोदी जोधपुर ग्रामीण द्वारा खबरों को लेकर स्थानीय मीडियाकर्मियों के साथ किये जा रहे भेदभाव को रोकने को लेकर एडीएम कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री और पुलिस के उच्च अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा। 
       ज्ञापन में बताया कि फलोदी थाने में कुछ दिनों पूर्व जीरे एवं ईसब गोल से भरे एक ट्रक के खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज हुआ था, जिसका फलोदी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस संबंध में आज 21 अप्रेल को एक समाचार पत्र में दो फोटो सहित बड़ी खबर छपी हुई है, जबकी पुलिस विभाग जोधपुर ग्रामीण के व्हाट्स एप्प ग्रुप में इस खुलासे का प्रेस नोट आज सुबह ही जारी किया गया है। पुलिस ग्रुप के एडमिन एएसआई अमानाराम ने बताया कि हमने आज सुबह 9.30 बजे ही इस घटना के खुलासे का ऑफिसियली प्रेस नोट जारी किया है, तो यह प्रेस नोट 20 अप्रेल की शाम को किस अधिकारी या. कर्मचारी ने फलोदी के एक ही समाचार पत्र को भेजा था। सन्गठन के पदधीकारियो ने बताया को पहले भी तीन बार ऐसा हो चुका है। उन्होंने ज्ञापन में भविष्य में इस तरह से भेदभाव पूर्ण तरीके से खबरें भेजने के मामलों पर रोक लगाने की मांग की साथ ही अन्यथा फलोदी थाने के आगे स्थानीय मीडियाकर्मियों द्वारा धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!