रैली से दिया मतदान करने का संदेश
सवाई माधोपुर। जिले में विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
जिला नोडल अधिकारी स्वीप मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित मतदान तिथि से सात दिवस पूर्व मनाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के सातवें दिन, मंगलवार को रेलवे स्टेशन से जिला कलेक्ट्रेट सवाईमाधोपुर से महिलाओं की रैली के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका द्वारा हरी झंडी दिखाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मतदाता रैली को रवाना किया। रैली के माध्यम से मतदाताओं को 25 नवंबर, 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करने की अपील गई।
इस अवसर पर रैली में आयोग द्वारा निर्देशित आज के कलर थीम तख्तीयां नारे महिला मतदाताओं को जोड़ने के लिए निर्वाचन आयोग की थीम वोट करूंगी, तभी तो बढ़ूंगी पर महिला रंगोली व महिला मार्च का आयोजन झंडी तख्तियां बैनर के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते, नारे लगाते कलेक्ट्रेट से बजरिया के मुख्य बाजार से अंबेडकर सर्किल होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचकर रैली महावीर पार्क सवाई माधोपुर में संपन्न हुई। रैली में लगभग 150 से 200 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, राजीविका के अजीत सहारिया, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोविंद दीक्षित, महिला बाल विकास की उप निदेशक प्रियंका शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक मीना आर्य, स्वीप सहायक प्रभारी अधिकारी नीरज कुमार भास्कर, रघुवर दयाल मथुरिया, चंद्र मोहन जांगिड़, विष्णु मंगल, इकबाल अहमद सहित अन्य कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहे।