गृह राज्य मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारी के साथ की बैठक
-
सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर पारदर्शिता से लोगों को करें लाभान्वित : गृह राज्य मंत्री
जयपुर। गृह, गोपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेही से कार्य करते हुये राज्य सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर पारदर्शिता से लोगों को लाभान्वित करें।
बेढम मंगलवार को भरतपुर कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुये भरतपुर एवं डीग जिले के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुये प्रत्येक पात्र परिवार को समय पर लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता बरतते हुये आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति का प्लान बनाकर इस प्रकार कार्य करें कि निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण हो सके।
अपराध पर प्रभावी कार्यवाही जारी रखें—
बेढ़म ने विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुये पुलिस विभाग को अनुसंधान कार्य में गति लाने, अपराधों की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही करते हुये वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने का लक्ष्यानुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महिला अत्याचार एवं पोक्सो के मामलों में त्वरित अनुसंधान समय पर कर झूंठे मामले पाये जाने पर कार्यवाही भी करें। उन्होंने महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यों की संख्या बढाने एवं सुरक्षा सखी के माध्यम से सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने में महिला डेस्क को सक्रिय करें एवं एन्टी रोमियो की गतिविधियों को भी बढाकर प्रचार प्रसार करें। उन्होंने थानों में आधुनिक उपकरणों एवं वाहनों के लिये विधायक एवं सांसद निधि से सहयोग लें तथा नवक्रमोन्नत थानों, कार्यालयों को स्थापित करने के निर्देश दिये।
जसवन्त प्रदर्शनी के संबंध में दिये निर्देश—
उन्होंने पशुपालन विभाग को जसवन्त प्रदर्शनी मेले का ऐतिहासिक स्वरूप बरकरार रखते हुये सभी कार्यक्रमों को समारोह पूर्वक गरिमा के साथ आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मेले में पानी निकासी, सुरक्षा व्यवस्था, विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों के बारे में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चल पशु चिकित्सा वाहन से अधिक से अधिक पशुपालकों को लाभान्वित किया जाये। राष्ट्रीय गर्भाधान कार्यक्रम, रोग नियंत्रण टीकाकरण कार्यों का अधिकाधिक प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि गॉवों में चारागाह जमीनों पर स्थानीय स्तर पर आवारा गौवंश के लिये गौशाला शुरू करने का विकल्प तलाशने के निर्देश दिये। उन्होंने मतस्य पालन विभाग को जलस्रोतों की सूची बनाकर आम काश्तकारों को भी मछली पालन के लिये जानकारी देने तथा योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन विभाग की परिसम्पत्तियों को सूचीबद्ध कर सदुपयोग का प्लान बनाने की बात कही।
डेयरी विभाग में सुधार के दिये निर्देश—
गृह राज्य मंत्री ने डेयरी विभाग में लगातार अनियमितता के कारण लगभग 90 लाख रूपये के घाटे में चलने पर नाराजगी व्यक्त की तथा राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में 30 करोड रूपये स्वीकृत करने पर प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भरतपुर व डीग जिले में दुग्ध उत्पादन की विपुल संभावनाऐं हैं किस प्रकार घाटा कम किया जा सके इसके लिये माइन्डसैट बदलकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने डेयरी की सात में चार बीएमसी बन्द रहने, धौलपुर में चिलिंग प्लांट तथा भरतपुर में पैकिंग की व्यवस्था पर भी नाराजगी व्यक्त की तथा सुधार करने के निर्देश दिये।