विधायक बुड़ानिया ने की जनसुनवाई, समस्याओं का किया निराकरण
तारानगर. तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने ग्राम पंचायत खरतवासिया के गांव गोगटिया कछावतान में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। बुडानिया ने कहा कि उन्होंने जनता का सेवक बनकर बिना भेदभाव के तारानगर विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क सहित अनेक विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने चुनाव में जो जनता से वादे किए उनमें वे खरे उतरे हैं। जनता उनका सहयोग करें, क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रधान संजय कस्वा ने कहा कि विधायक बुडानिया के नेतृत्व में क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य हुए हैं। तारानगर विकास के मामले में आज जिले में प्रथम स्थान पर है। समारोह में सरपंच ख्यालीराम प्रजापत, दिनेश प्रजापत, ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार सैनी, सरपंच फॉर्म अध्यक्ष प्रतिनिधि दौलतराम शीला, जिप सदस्य मोहरसिंह ज्याणी, मोहनलाल प्रजापत, महावीर प्रजापत, विनोद बावरिया किशोर सिंह राजवी, सुरेंद्र घासोलिया आदि अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे। विधायक बुडानिया ने गोगटिया कछावतान से बस स्टैंड तक सड़क का निर्माण कराने की घोषणा की। समारोह के बाद विधायक ने गांव में जन सुनवाई करते हुए लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनी व उनका मौके पर निराकरण किया। ग्रामीणों ने खरतवासिया पंचायत को नहर से जोड़ने की भी विधायक से मांग की।