विधायक राजेन्द्र पारीक ने किया विद्यालय विकास हेतु निरीक्षण- ग्रामीणों ने किया स्वागत
सीकर। ग्राम पंचायत बाजोर में राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय झुझार मठ एंव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कहारों की ढाणी का निरीक्षण किया। सरपँच संगीता हँसराज लूणा ने बताया कि श्रीमान राजेन्द्र जी पारीक साहब के प्रयासों से राजकीय प्राथमिक विद्यालय झुझार मठ स्कूल को अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में परिवर्तन किया गया है। तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कहारों की ढाणी में भवन की समस्या होने के कारण विद्यालय विकास हेतु विधायक राजेन्द्र पारीक ने आज भवन का निरीक्षण किया । भवन निर्माण एंव भूमि आवंटन हेतु ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की। श्री पारीक ने कहा शिक्षा के क्षेत्र विकास होने से ही मानव का सर्वागीण विकास सम्भव है।तथा कि विकास में कोई कमी नही आने दी जाएगी। भवन निर्माण एंव भूमि आवंटन का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर हँसराज लूणा, माला पूरी, शिंभूपुरी, अशोक वर्मा, कुरड़ा पूरी, माला पूरी, सांवर मल मेहरा, हनुमान मेहरा, मनोहर कुमावत, हरिसिंह शेखावत, सुभाष बाबू, कुरड़ाराम कुमावत, हरदेव पूरी, ईश्वर डीलर, रामु मेहरा, रणजीत मेहरा, चौथमल मेहरा, रामचंद्र मेहरा, दुर्गापुरी,रामपुरी, अनिता चौधरी, निर्मला चौधरी, समिता कटारिया, सुनीता , प्रकाश मंडुसिया, विनोद टेलर, शंकर लाल सहित सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।