मनरेगा श्रमिकों को मतदान के प्रति किया जागरूक
फतेहपुर शेखावाटी । आज आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के तहत ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य थेथलिया से कादिया रास्ते पर ग्राम थेथलिया में कार्यरत श्रमिकों को रामप्रसाद जांगिड़ पूर्व सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि के सानिध्य में मतदान के प्रति जागरूक करने व जिन युवाओं की आयु 1 अक्टूम्बर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने जा रही है उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया तथा मोतीराम माहिचा स्काउट कैम्प चीफ ने मतदाताओं को लोकतंत्र को सुदृढ़ करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति का मतदान करने का दायित्व बनता है। इस प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने का आग्रह किया गया । इस अवसर पर स्वीप सहाये प्रभारी श्री धन्नाराम मीणा ने वोटर हेल्प लाईन एप् के माध्यम से नये मतदाताओं का रजिसट्रीकरण करना, मतदाताओं के मोबाईल नं. जोडऩे व मतदाताओं के आधार लिंक करने की प्रक्रिया व फ ॉर्म नं. 6 में नये नाम जुड़वाने, फ ॉर्म नं. 7 में नाम हटाने व फ ॉर्म नं. 8 मतदाता सूची में संषोधन करने के बारे में विस्तार से बताया।