
मातृशक्ति ने अमर सुहाग सुख शांति की कामना की
सीकर। वट मूले तोपवासा प्रकृति व मानव के अटूट बंधन, सौभाग्य की वृद्धि एवं पतिव्रत के संस्कारों के प्रतीक वट सावित्री व्रत-पूजन आज वट सावित्री अमावस्या है सभी मातृशक्ति अमर सुहाग के लिए बड़ की पूजा व कथा सुनकर अपने परिवार की सुख शांति की कामना की।