खेतड़ी को जिला बनाने के लिए आंदोलन का आगाज
खेतड़ी जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित
खेतड़ी । खेतड़ी को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी खेतड़ी में रविवार को खेतड़ी जिला संघर्ष समिति की बैठक सरस्वती स्कूल, भटियाणी जी मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक में सर्व सम्मति से खेतड़ी जिला संघर्ष समिति का गठन कर आंदोलन की रूपरेखा तय की गई 21 सदस्यीय संघर्ष समिति में गोपाल घुमरिया,सुरेंद्र फौजी,धर्मेंद्र सिंह तोमर,विजेश शाह,जयदीप फागना,रामनिवास मीणा,दिनेश सैनी,पूनम धर्मपाल गुर्जर,कपिल जांगिड़, राजेंद्र यादव,जयप्रकाश सोनी,बलजीत चौधरी,दिनेश सोनगरा, कपिल तंवर,नरेन्द्र सैनी,पवन रामप्रताप शर्मा,आनंद जयदीया,संतोष सैनी,रोहिताश्व सैनी,ईश्वर सैनी को सदस्य मनोनीत किया गया।संघर्ष समिति व उपस्थित लोगों ने सोमवार से उपखंड कार्यालय के सामने क्रमिक अनशन प्रारम्भ करने की घोषणा की। वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि खेतड़ी विश्वप्रसिद्ध स्वामी विवेकानंद की नगरी तथा सभ्यता कालीन ताम्र नगरी रही है। यहां रियासत काल में तहसील खेतड़ी सबसे बड़ा ठिकाना रहा है यहां का क्षेत्रफल कोटपूतली से लेकर बीकानेर तक का क्षेत्र आता था। खेतड़ी रियासत में ठिकाना काल में 555 राजस्व गांव थे । राजस्थान सरकार ने अभी हाल में 19 जिलों का नवगठन किया खेतड़ी इतनी बड़ी रियासत की अवहेलना की गई जिसे खेतड़ी क्षेत्र के लोगों में जन आक्रोश है । इस अवसर पर सैकड़ों व्यक्ति मौजूद थे।