Dark Mode
नगर निगम ग्रेटर द्वारा अवैध मीट की थड़ियों, दुकानों पर बड़ी कार्यवाही

नगर निगम ग्रेटर द्वारा अवैध मीट की थड़ियों, दुकानों पर बड़ी कार्यवाही

  • विशेष अभियान चलाकर टीमों द्वारा लगातार की जा रही है अवैध मीट की दुकानों पर कार्यवाही

  • बिना लाईसेंस के संचालित 22 अवैध थड़ियों, दुकानों को किया सीज, 16 अवैध थड़ियों को किया ध्वस्त

  • 660 मुर्गे, 7 बकरों एवं 1830 किलो मीट को जब्त कर 6 लाख 19 हजार 800 रूपये का किया कैरिंग चार्ज

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के निर्देश पर उपायुक्त पशु प्रबंधन मनोज कुमार वर्मा एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेन्द्र चिराणा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर विशेष अभियान चलाकर अवैध मीट की दुकानों, थड़ियों पर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेन्द्र चिराणा, अशोक मीणा सहित पशु प्रबंधन शाखा की टीम मौजूद रहे।

28 अगस्त से चल रहे इस अभियान के तहत अब तक छः दिन में 6 लाख 19 हजार से अधिक कैरिंग चार्ज वसूल किया जा चुका है तथा 1830 किलो से अधिक अवैध मीट मांस जब्त किया जा चुका है। 22 से अधिक दुकानों, थड़ियों को सीज किया जा चुका है एवं 16 अवैध थड़ियों को मौके पर ही ध्वस्त किया जा चुका है। इसके साथ ही 660 जिंदा मुर्गो एवं 7 बकरो को जब्त किया गया।

पशु प्रबंधन शाखा की टीम द्वारा विद्याधर नगर क्षेत्र में जब कार्रवाही की जा रही थी इस दौरान शास्त्री नगर की तरफ से आ रही बंद गाड़ी जिसमें से पानी टपक रहा था उस गाड़ी को संदेह होने पर रुकवाया गया और जब डॉ हरेंद्र सिंह चिराना द्वारा उस गाड़ी की जांच की गई तो गाड़ी में 96 बकरों की पर्ची पाई गई उन कटे हुए बकरों को उस गाड़ी में भरकर स्लॉटर हाउस से मानपुरा माचेड़ी ले जाया जा रहा था इसके साथ जब डॉ चिराना द्वारा जांच की गई तो पाया कि इन बकरों को तीन.चार दिन पहले काटा गया था और बकरा मनुष्य द्वारा खाने योग्य है या नहीं इसका सर्टिफिकेट मांगने पर वह भी उपलब्ध नहीं होना बताया गया गाड़ी को विद्याधर नगर जोन कार्यालय लाकर मीट मांस को रासायनिक पद्धति से नष्ट करवाया गया तथा चैनपुरा स्लॉटर हाउस में डंप करवाया गया।

बुधवार को विद्याधर नगर क्षेत्र में कार्रवाहियां की जिसके तहत 1 लाख 71 हजार रूपये से अधिक का चालान किया, 5 मीट की दुकानों को सीज किया साथ ही 105 जिंदा मुर्गो, फिश 1 पेंटी, जिन्दा फिश 5 किलो जब्त किये गये। अब तक लालरपुरा, गिरधारीपुरा, बजरी मण्डी 200 फीट बाईपास, जगतपुरा, झालाना, जगतपुरा कच्ची बस्ती, प्रताप नगर एनआरआई कॉलोनी, इंडिया गेट, करतारपुरा, कठपुतली नगर, दुर्गोपुरा, गोपालपुरा बजरी मण्डी, नन्दपुरी बाईस गोदाम, मांग्यावास, मानसरोवर, थड़ी मार्केट, वरूण पथ, भारत माता चौक, गजसिंहपुरा, मालवीय नगर, झालाना, ज्योति नगर, त्रिवेणी नगर पुलिया, अग्रवाल फार्म कार्यवाही की जा चुकी है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!