नगरपालिका ने बढ़ाई नागरिकों की समस्या, कुम्भकरणी निंद्रा मे सो रहा प्रशासन
रामगंजमंडी. नगरपालिका नगर के विकास व नागरिकों को सुविधा देने समस्याओ का निपाटन के लिए होती है। लेकिन नौसीखिया पालिकाध्यक्ष देवीलाल सैनी , ओर कोटा मे बैठकर नगरपालिका चलाने वाले कार्यवाहक ईओ सत्यनारायण राठौर को नागरिको कि समस्याओ की चिंता नही है शायद ? हुआ यू कि वार्ड नंबर 31 साई कॉलोनी मे आंगनवाड़ी के पास डेढ़ वर्ष से नालियाँ बंद होने की वजह से लोग गंदगी मे निकलने को परेशान है। गंदा पानी रोड पर जमा हो रहा है। जिससे बीमारिया भी फैलने की संभावना प्रबल है। वार्ड के लोगो ने समस्या बताते हुए कहा कि नगरपालिका ने डेढ़ वर्ष पूर्व इंटरलोकिंग का आधा अधूरा निर्माण कार्य करवा का इतिश्री पूरी कर ली थी जिससे मोहल्ले मे साई बाबा मंदिर के आस पास के लोगो कि परेशानिया बढ़ गई। वार्ड के लोगो का कहना है कि नगरपालिका प्रशासन नागरिकों की समस्या निपटाने मे बेहद कमजोर साबित हो रहा है। जिसका परिणाम स्वयं आमजन को भुगत कर चुकाना पड़ रहा है। वार्ड के मनोज कुमार गौतम, मुन्ना भाई,गुड्डू,बसंतीलाल,मनोज पवन,राजेंद्र कमलेश हरीशंकर सहित कई वार्डवासियो ने कहा कि नगरपालिका में लिखित में शिकायत देने के बावजूद भी नागरिकों कि समस्याओ पर प्रशासन लापरवाह बना रहा । वार्ड के लोगो ने मांग कि है कि बेमौसम बारिश में मोहल्ले कि हालत गंदगी से खराब हो रही है। इसे जल्द से जल्द अधूरा निर्माण कार्य पूरा कर गंदगी के घर को साफ सफाई पूर्ण वातावरण किया जाए।