नाहरगढ व पचलावड़ा जीएसएस पर 4घंटे बिजली रहेगी बंद
नाहरगढ. नाहरगढ 132 केवी जीएसएस पर रखरखाव व मरम्मत के कार्य के कारण इससे जुड़े नाहरगढ़ व पचलावडा 33 केवी जीएसएस पर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शट डाउन रहेगा। जेईएन अरिहंत कुमार ने बताया कि रविवार को नाहरगढ़ 132 जीएसएस पर रखरखाव व मेंटिनेंस का कार्य किया जाएगा। वही नाहरगढ़ व पचलावाड़ा 33 केवी लाइन पर भी मरम्मत का कार्य किया जाएगा। ऐसे में नाहरगढ व पचलावड़ा 33 केवी जीएसएस पर लगभग 4 घंटे का शटडाउन रहेगा। और इस दौरान नाहरगढ़ व पचलावाडा जीएसएस से जुड़े हुए 11 केवी के सभी फीडरो की बिजली बंद रहेगी।