नानण जीएसएस की आमसभा सम्पन्न हूई
पीपाड़ शहर। शहर से सटी ग्राम सेवा सहकारी समिति नानण की आमसभा समिति प्रांगण में अध्यक्ष सीताराम टाक की अध्यक्षता संपन्न हुई।मुख्य कार्यकारी व्यवस्थापक मंगलाराम चौधरी ने बताया कि आमसभा मे उप रजिस्टार जोधपुर के आदेशानुसार आम सभा में वार्डों का गठन किया गया सहकारी विभाग के नियमानुसार वार्ड गठन लॉटरी प्रक्रिया निकाली गई सभी 12 वार्डों का गठन सर्व सम्मति से किया गया। वार्ड नंबर 10 अनुसूचित जाति वर्ग, वार्ड नंबर 5 अनुसूचित जनजाति वर्ग, वार्ड नंबर 4 व 6 महिला वर्ग, बाकी सभी आठ वार्डों पर सामान्य वर्ग की लॉटरी संपन्न हुई। समिति के समस्त सदस्य ने एक राय होकर प्रस्ताव लिया गया कि पूर्व में भी प्रस्ताव लिया गया व पून: प्रस्ताव लेकर के ग्राम पंचायत सरपंच से आग्रह किया कि समिति के नाम से जमीन का पट्टा जारी करने की प्रक्रिया पूर्ण कर पट्टा जारी करवाने के लिए कार्यवाही तुरंत करवाने पर बल दिया आमसभा में अध्यक्ष सीताराम टाक उपाध्यक्ष बालूराम जाट सदस्य रूपचंद श्रीमाली जवरीलाल गहलोत गोरधनराम देवड़ा देवाराम मेघवाल सहदेवसिंह चारण ओमसिंह राजपूत ओमी देवी शिपु देवी व सरपंच प्रतिनिधि जोधाराम पंवार मंडल सदस्य अमराराम टाक उप सरपंच देवेंद्रपाल दिवराया श्रवणराम टाक प्रतापराम कच्छावाह कन्हैयालाल दाधीच रणवीरसिंह चौधरी विनोद सैन सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।