 
                        
        नंदिनी त्यागी बनी इलेक्शन आइकन
सीकर। शेखावाटी की स्वर कोकिला नंदनी त्यागी व एफएम सीकर की आरजे नैना माथुर को इलेक्शन आइकन नियुक्त किया गया है जिला कलेक्टर की अभिशंसा पर राजस्थान निर्वाचन विभाग ने आज आदेश जारी करते हुए नंदिनी त्यागी व नैना माथुर को इलेक्शन आइकन नियुक्त किया है दोनों आइकन राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने तथा आमजन को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करेगी उल्लेखनीय है कि गायिका नंदिनी त्यागी वर्तमान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की भी ब्रांड एंबेसडर है ।
 
                                                                        
                                                                    