 
                        
        फिजियोलॉजिस्ट की राष्ट्रीय सेमीनार 16 मार्च से
अजमेर। जेएलएन मेडिकल कॉलेज एवं फिजियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इण्डिया के फिजियोलोजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 16 एवं 17 मार्च को राष्ट्रीय स्तरीय कॉन्फ्रेन्स इस महाविद्यालय में पहली बार डॉ. वी.बी. सिंह, प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है।
फिजियोलोजी विभाग विभागाध्यक्ष एवं अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. गरीमा बाफना ने बताया कि इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के 250 से अधिक फिजियोलोजिस्ट भाग लेंगे। इसमें 100 शोध पत्रों एवं पोस्टर का वाचन किया जाएगा। इसमें राज्य के समस्त चिकित्सा महाविद्यालयों के रेजीडेन्ट चिकित्सक अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इन शोध पत्रों में प्रथम तीन को पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही देश के ख्यात नाम चिकित्सकों के 25 से अधिक व्याख्यान एवं उनके अनुभवों से इस महाविद्यालय को लाभ मिलेगा। इसमें एम्स जोधपुर के डॉ. प्रसुनप्रिय नायक, जो इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। डॉ. भारती मेहता (वाइस प्रेसिडेन्ट एपीएसआई राजस्थान), डॉ. नितिन अशोक जॉन एम्स बीबीनगर, डॉ. अमल बेरा चैन्नई से शामिल होंगे। इस महाविद्यालय के फिजियोलोजी विभाग से राष्ट्रीय स्तरीय कॉन्फ्रेन्स कमेटी की ऑर्गेनाइजिंग सैक्रेटरी डॉ. पूनम गोगानिया, संयुक्त सचिव डॉ. गायत्री दरगड़ एवं कोशाध्यक्ष डॉ. अंकित कुमावत की देखरेख में कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है।
 
                                                                        
                                                                    