Dark Mode
नए नियम : सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 से दो बार आयोजित

नए नियम : सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 से दो बार आयोजित

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड से 10वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अगले वर्ष यानी कि 2026 से 10वीं की परीक्षाओं को दो बार आयोजित करेगा। पहली परीक्षाएं फरवरी 2025 के माध्यम से स्टार्ट की जाएंगी वहीं दूसरे सेशन की परीक्षाएं मई माह में संपन्न करवाई जाएंगी।


क्या हैं नए रूल्स?


पहली यानी कि मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा अनिवार्य: सभी छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि उनको पहली बार आयोजित होने वाले यानी कि मुख्य परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य होगा।
अगर कोई छात्र फरवरी में होने वाले मुख्य एग्जाम में तीन विषयों की परीक्षा में भाग नहीं लेगा तो वे दूसरी बार होने वाले एग्जाम में भाग नहीं ले सकेंगे।
ऐसे छात्र जिनकी सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट आएगी वे सभी छात्र भी दूसरे सेशन की बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे।
सभी छात्रों को बता दें कि दोनों ही सेशन की परीक्षाओं का सिलेबस एक ही रहेगा।
पास होने वाले छात्र जो अपने रिजल्ट में सुधार करना चाहेंगे वे तीन विषयों (विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं भाषा विषयों में से) की परीक्षा देकर अंक सुधार कर पाएंगे।


विषयों में नहीं होगा बदलाव


छात्रों को बता दें कि जो स्टूडेंट्स पहले सेशन की परीक्षा में शामिल होने के लिए एलओसी भरेंगे उन्हें दूसरे सेशन की परीक्षा में भाग लेने के लिए अलग से एलओसी फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा पहले सेशन में चुने गए विषय ही दूसरे सेशन में भी रहेंगे। स्टूडेंट्स पहले और दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए विषयों में बदलाव नहीं कर सकेंगे।


कब जारी होंगे सेशन वाइज रिजल्ट?


पहले सेशन की परीक्षाओं का रिजल्ट अप्रैल माह में घोषित किया जायेगा। इसके बाद मई सेशन की परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का परिणाम जून महीने में जारी किया जायेगा।


CBSE 10th Board Exam


सीबीएसई डेट शीट
पहली परीक्षा का शेड्यूल
शुरू: 17 फरवरी 2026
समाप्त: 7 मार्च 2026
रिजल्ट संभावित: 20 अप्रैल 2026
दूसरी परीक्षा का शेड्यूल
शुरू: 5 मई 2026
समाप्त: 20 मई 2026
रिजल्ट संभावित: 30 जून 2026


नए सिलेबस की किताबें सत्र 2026-27 से होंगी उपलब्ध


शिक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सत्र 2025-26 में बोर्ड एग्जाम पुराने सिलेबस के आधार पर ही संपन्न करवाई जाएंगी। नए सिलेबस की किताबें आने में 2 साल का समय लगेगा। नयी किताबें आने के बाद सत्र 2026-27 से 8वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा की नई किताबें उपलब्ध हो जाएंगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!