Dark Mode
यूपीएससी इंजीनियरिंग प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

यूपीएससी इंजीनियरिंग प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीएससी की ओर से इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) का आयोजन 8 जून 2025 को किया गया था। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना नाम या रोल नंबर दर्ज करना होगा। अब प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 10 अगस्त, 2025 को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। आपको बता दें, मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आप परीक्षा से एक सप्ताह पहले डाउनलोड कर पाएंगे।

 

ऐसे करें रिजल्ट चेक


अगर आप इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों को फॉलो कर सकते हैं।

सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
अब होम पेज पर "What's New" या "Examination" सेक्शन पर क्लिक करें।
यहां आपको दो लिंक दिखेंगे पहला Roll Number Wise PDF और दूसरा Name Wise PDF
आप इन दोनों में से किसी एक पर क्लिक कर सकते हैं।
अब पीडीएफ ओपन हो जाएगी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।


अगला चरण


प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। बता दें, मुख्य परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त, 2025 को किया जाएगा।


इन पदों पर होगी भर्ती
यूपीएससी की ओर से प्रत्येक वर्ष इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का उद्देश्य देशभर के प्रतिभाशाली इंजीनियर का चयन करना है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को रेलवे सेवा, भारतीय आयुध निर्माणी सेवा, भारतीय कौशल विकास सेवा, केंद्रीय जल इंजीनियरिंग सेवा, केंद्रीय विद्युत इंजीनियरिंग सेवा आदि पदों पर नौकरी करने का अवसर मिलेगा।


मुख्य परीक्षा संबंधित टिप्स


अगर आपने प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है, तो अब मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना एक मॉक टेस्ट दें और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को भी हल करें। साथ ही परीक्षा की तैयारी किसी विश्वसनीय किताबों से ही करें। परीक्षा की तैयारी के लिए आपके पास एक महीने से भी ज्यादा समय है। इसलिए जिस भी विषय में आपकी तैयारी कम है, पहले उन विषयों को कवर करें और तैयारी के साथ-साथ महत्वपूर्ण टॉपिक के नोट्स बनाते चले, ताकि आपको परीक्षा के दौरान रिवीजन करने में आसानी हो सकें।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!