मेहंदवास में रात्रि चौपाल का आयोजन
- जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण करने के दिए निर्देश
टोंक। ग्राम पंचायत मेहंदवास में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। जन-सुनवाई में बिजली, पानी, सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं सामने आई। इस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर की समस्याओं का हल स्थानीय स्तर पर करें। उन्होंने उपखंड अधिकारी टोंक हुक्मीचंद रोहलानिया को संबंधित विभागों से समस्याओं की रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए। जन-सुनवाई में घनश्याम शर्मा ने खातेदारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने, 82 वर्षीय शारदा शर्मा ने आधार कार्ड के कारण हो रही समस्या के बारे में, समस्त ग्रामवासियों द्वारा सीसी रोड़ बनवाने, शमशान भूमि पर कीचड़ एवं बबूल हटवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। ग्राम अमीनपुरा के समस्त ग्रामीणों ने नाली निर्माण कराने सहित अन्य समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इसी तरह मेहंदवास के सरपंच ने पुरानी क्षतिग्रस्त पानी की लाईन को बदलवाने, भंवर लाल बैरवा ने जल जीवन मिशन के तहत नई पानी की लाईन डलवाने, शंकर नाथ ने पीएम किसान निधि की किश्त नहीं आने, केसर देवी ने पेंशन नहीं आने, कालूराम गुर्जर ने नहर के धोरे माइनर का नवीनीकरण करने की गुहार लगाई। जिला कलेक्टर ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करवाएं जाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। जन-सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद टोंक रोहलानिया, तहसीलदार मानवेंद्र जयसवाल, विकास अधिकारी सविता राठौड़ समेत अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।