
नथिंग फोन 3 का टीजर हुआ रिलीज, दिखा आकर्षक रियर डिजाइन
नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में एक से बढ़कर एक फोन की रेज देखने के लिए मिलती है जिसे लेकर यूजर्स बड़े एक्साइटेड रहते हैं। हाल ही में जानकारी मिली है कि कार्ल पेई की अगुवाई वाली कंपनी नथिंग फोन 3 को इसके सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने वाली है। ये 1 जुलाई को भारत और दूसरे इंटरनेशनल मार्केट्स में डेब्यू करेगा। इस नए स्मार्टफोन का टीजर सामने आया है जिसकी पिक्चर आना अभी बाकी है। x पर एक पोस्ट में नथिंग ने अल्ट्रा प्रीसाइज इंजीनियरिंग कैप्शन के साथ टीजर इमेज शेयर की है, जिसमें नथिंग फोन 3 के रियर पैनल डिजाइन की झलक दिखाई गई है। इमेज में पैनल डुअल- टोन शेड में है और इसमें कुछ लाइन्स और कट्स हैं। लेटेस्ट टीजर कंफर्म करता है कि कंपनी नए फोन में Glyph इंटरफेस को हटाकर डिजाइन बदलाव कर रही है। ब्रांड ने ये भी घोषणा की है कि वो इस हार्डवेयर फीचर को नए मॉडल से हटा रही है। नथिंग फोन 3 की डिटेल वहीं नथिंग फोन 3 को 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और ये इंडिया में फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रिपोर्ट के अनुसार इसमें फ्लैगशिप चिपसेट होगा और बैटरी कैपेसिटी 5000mAh से ज्यादा होगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की बात सामने आई है जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। कार्ल पेई ने पहले हिंट दिया था कि नथिंग फोन 3 की कीमत करीब GBP 800 यानी कि लगभग 90000 हजार रुपये होगी। वहीं फोन 2 जुलाई 2022 में 8GB+ 128GB कॉन्फिगरेशन के लिए 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।