Dark Mode
पी ई ई ओ व शिक्षकों को दिए जा रहे  नोटिस तत्काल  किए जाए  बंद

पी ई ई ओ व शिक्षकों को दिए जा रहे  नोटिस तत्काल  किए जाए  बंद



मसूदा.   जनाधार बनवाने व प्रमाणीकरण कार्य में लाई जावे  सभी जिलों में एकरूपता
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने बालकों को निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म सिलाई राशि का भुगतान डीबीटी से करने समस्त विद्यार्थियों के जनाधार अभिप्रमाणित की कार्रवाई शिक्षकों के विद्यार्थियों के माध्यम से दिनांक 28 फरवरी 2023 तक पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किए गए जिस पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि प्रदेश महामंत्री महेंद्र लखारा ने मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेजकर एतराज जताते हुए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जिला कलेक्टर के द्वारा दिए आदेशों की पालना करवाने तथा सभी जिलों में एक समान आदेश राज्य स्तर से जारी करवाने तथा नोटिस देना तत्काल बंद करवाने की मांग की है ज्ञापन  में अवगत कराया कि अब तक जिन अभिभावकों द्वारा अपने जनाधार आधार नंबर विद्यालय में उपलब्ध करवाए गए इन सभी के  अधि प्रमाणीकरण वह डीबीटी भुगतान की कार्रवाई  विद्यालयों द्वारा संपन्न की जा चुकी है जबकि आधार वह जनाधार से वंचित बालकों के अभिभावकों को संस्था प्रधान  शिक्षकों द्वारा बार-बार सूचना देने एवं संपर्क करने के बाद भी कुछ अभिभावकों द्वारा जनाधार नहीं बनवाने पर अथवा बालकों के नाम जुड़वाने की कार्रवाई नहीं की गई इसी प्रकार अपने बालकों के अभिभावकों ने अन्य राज्य के निवासी होने के कारण जनाधार नहीं बनवाए  विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे  शिक्षकोंव पीईईओ को राज्य भर में मानसिक रूप से परेशान करने के लिए इन आदेशों की आड़ में अति उत्साहित अधिकारियों द्वारा कारण बताओ नोटिस दिए जाने की कार्रवाई करना इस कार्य की गति को विपरित रूप से प्रभावित करने वाली एवं अनुचित कार्रवाई है
फील्ड में आ रही समस्याओं का करें समाधान
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि जनाधार प्रमाणीकरण कार्य के दौरान ज्ञात हुआ है कि कई बालकों के आधार कार्ड नहीं होने अभिभावकों के पास मोबाइल नहीं होने जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने आधार में लिंक मोबाइल नंबर बंद होने  अन्य राज्यके मूल निवासी होने के कारण ईमित्र संचालको द्वारा जनाधार नहीं बनाने गरीब  अभिभावकों के पास राशि नहीं इन सभी बिंदुओं मैं शिक्षको व पीईईओ कि किसी प्रकार की लापरवाही प्रतीत नहीं होती है संगठन प्रदेश  संगठन मंत्री प्रहलाद शर्मा जिला मंत्री रघुवीर सिंह चौहान सभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति संगठन मंत्री लक्ष्मण सिंह पायलट  गुरु शरण गोयल विष्णु गोयल धीरज पंकज शर्मा मंगल सिंह रावत मुकेश प्रजापति नंद सिंह चौहान भगवान सिंह लालपुरा किशन सिंह चौहान प्रत्येक जिले में एकरूपता लाने के लिए राज्य स्तर से आदेश जारी कर यह कार्य विकास अधिकारी है वह  ग्राम विकास अधिकारी को दिया जाने की मांग की है

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!