बीएसएफ में 162 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं-12वीं पास को मौका
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से ग्रुप बी और सी के तहत सब-इंस्पेक्टर (SI), हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार 1 जून से ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन-
एसआई (मास्टर) : 12वीं पास + जल परिवहन प्राधिकरण/समुद्री विभाग द्वारा मास्टर सर्टिफिकेट।
एसआई (इंजन ड्राइवर) : 12वीं पास + जल परिवहन प्राधिकरण/समुद्री विभाग द्वारा इंजन चालक प्रमाणपत्र।
एचसी (मास्टर) : 10वीं पास + सेरांग सर्टिफिकेट।
एचसी (इंजन ड्राइवर) : 10वीं पास + द्वितीय श्रेणी इंजन चालक प्रमाणपत्र।
एचसी (कार्यशाला) : 10वीं पास + संबंधित क्षेत्र में आईटीआई की डिग्री।
कॉन्स्टेबल (चालक दल) : 10वीं पास + नाव चलाने + तैराकी में 1 वर्ष का अनुभव।
आयु सीमा-
एसआई (मास्टर): 22-28 वर्ष
एसआई (इंजन ड्राइवर): 22-28 वर्ष
एचसी (मास्टर): 20-25 वर्ष
एचसी (इंजन ड्राइवर): 20-25 वर्ष
एचसी (कार्यशाला): 20-25 वर्ष
कॉन्स्टेबल (क्रू): 20-25 वर्ष
सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
सैलरी-
35,400 - 1,12,400 रुपए प्रतिमाह
फीस-
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (ग्रुप बी) : 200 रुपए
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (ग्रुप सी) : 100 रुपए
एससी, एसटी, ईएसएम : नि: शुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस-
लिखित परीक्षा
पीईटी और पीएसटी
स्किल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
जरूरी डॉक्यूमेंट्स-
हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज की कलर फोटो की स्कैन की गई कॉपी
स्कैन किए गए सिग्नेचर
शैक्षणिक योग्यता
वैलिड पहचान प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जाति/गैर क्रीमी लेयर/ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
विकलांगता प्रमाणपत्र
ऐसे करें आवेदन-
ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर भर्ती से संबंधित Apply Here लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद लाॅग इन के माध्यम से अन्य डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।