Dark Mode
अब 10वीं पास भी कर सकते हैं पीएम इंटर्नशिप के लिए अप्लाई, टॉप कंपनियों में मिलेगा अनुभव

अब 10वीं पास भी कर सकते हैं पीएम इंटर्नशिप के लिए अप्लाई, टॉप कंपनियों में मिलेगा अनुभव

नई दिल्‍ली। पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन शुरू होने वाले हैं। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस इंटर्नशिप का इंतजार कर रहे हैं, वह जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों मंत्रालय द्वारा इस इंटर्नशिप की शुरूआत की गई है। इस इंटर्नशिप को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप दिलवाना है। जिससे कि युवा व्यावहारिक अनुभव सीख सकें। इसके अलावा पीएम इंटर्नशिप की सहायता से युवाओं को 12 महीने रोजगार, व्यावहारिक अनुभव और पोर्टफोलियो आदि बनाने के के तमाम अवसर मिलेंगे।


जानिए कौन कर सकता है आवेदन
इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। युवाओं की आयु 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं अगर कोई कैंडिडेट पूर्णकालिक नौकरी या फिर कोर्स में शामिल नहीं है और जिस युवाओं के पास 10वीं-12वीं के प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, बीएससी, बीकॉम, आईटीआई, बीए, बीसीए, बीबीए आदि की डिग्री है, वह भी इस इंटर्नशिप में आवेदन के पात्र होंगे। जो भी युवा इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन के पात्र होंगे, उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 8,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।


इतना मिलेगा स्टाइपेंड
पीएम इंटर्नशिप में चयनित कैंडिडेट्स को 5,000 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। जिसमें से हर महीने 500 रुपए कंपनी की ओर से दिए जाएंगे और 4,500 रुपए सरकार चयनित इंटर्न युवाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे।


ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज 'Youth Registration' पर क्लिक करें। अब 'रजिस्टर नाउ' की लिंक पर क्लिक करें।
फिर मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करके लॉनिग करें।
इसके बाद मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें।
अब निर्धारित डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड कर इसको सबमिट करें।
अंत में इसका प्रिंट आउट जरूर ले लें।


जरूरी डॉक्यूमेंट्स
पीएम इंटर्नशिप में आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के पास एजुकेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल्स के अलावा अन्य निर्धारित डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!