भारुंदा में बैंकिंग योजनाओं की नरेगा मजदूरों को जानकारी दी
सुमेरपुर। शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में मनीवाइज सीएफएल द्वारा भारूंदा में वित्तीय साक्षरता का आयोजन हुआ।जिसमे नरेगा श्रमिकों को रीजनल मैनेजर पर्तिक कोचर के द्वारा बताया गया कि आर्थिक नियोजन,बचत,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा,प्रधानमंत्री,सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,सुकन्या समृद्धि योजना की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर फील्ड कोऑर्डिनेटर मदन मेघवाल ने ऑनलाइन होने वाली ठगी के बारे में जोखिम से बचने के लिए जानकारी देकर समझाया गया व किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा खाता नंबर या ओटीपी नंबर किसी नहीं देना चाहिए। इस मौके पर एडमिन एसिटेंस देवांग, एरिया मैनेजर मुमताज पठान,मेट दीपिका कुमारी, नरेगा श्रमिक मौजूद थे।