महाविद्यालय में एन.एस.एस. का एक दिवसीय शिविर सम्पन्न
फलोदी। जिला मुख्यालय स्थित जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फलोदी में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर बुधवार 20.12.2023 को सम्पन्न हुआ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकम अधिकारी शशांक दवे ने बताया कि "ग्रीन एण्ड क्लीन इनवायरमेंट" थीम पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसके प्रथम सत्र में स्वंयसेवकों ने महाविद्यालय परिसर, खेल मैदान एवं परिसर के बाहर कंटिली झाड़ियों की सफाई कर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों को "माई भारत पोर्टल" पर पंजीकरण की प्रकिया से अवगत करवाया गया। यह डिजिटल पोर्टल केन्द्र सरकार द्वारा युवाओं में सामाजिक निवेश बढ़ाने हेतु प्रारम्भ किया गया है जिसके माध्यम से युवा अपनी क्षमता और विचारों को साझा कर सकेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाली "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय के सहायक आचार्य श्री रमेश कुमार ने भी स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए एन.एस.एस. के उद्देश्यों और गतिविधियों से अवगत करवाया। शिविर में स्वंयसेवकों ने सराहनीय सहयोग किया।