
अवैध शराब बेचते पाये जाने पर एक गिरफ्तार
टोंक । जिले के पुलिस थाना मेहन्दवास में अवैध शराब बेचते पाये जाने पर विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी व देशी शराब को जब्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार, वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद के सुपरविजन में, मेहन्दवास थानाधिकारी उदयवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दौराने कार्यवाही सउनि सवाईराम मय हैड कानि. शिवराज, कानि. मुकेश कुमार, मय सरकारी जीप चालक कानि. शोएब द्वारा ग्राम अमीनपुरा से छाणबाससूर्या जाने वाले रास्ते पर नीम लाल पुत्र ईश्वरलाल गुर्जर (36) निवासी काबरा पुलिस थाना मेहन्दवास को अवैध शराब बेचते पाये जाने पर अवैध अंग्रेजी शराब विभिन्न ब्रांड की बोतले जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जावेगा।