डाइट में एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर आयोजित
चूरूः डाइट में कार्यानुभव प्रभाग की ओर से क्रियाशील पुस्तकालय के आंकलन पर पीईईओ का एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण षिविर का आयोजन गुरूवार को किया गया। षिविर में डाइट प्रधानाचार्य गोविंद सिंह राठौड़ ने विद्यालयों में पुस्तकालयों की क्रियाशीलता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उप प्रधानाचार्य डॉ. सत्यनारायण स्वामी ने अब्राहम लिंकन के पत्र को साझा करते हुए पुस्तकों से दोस्ती करने का सुझाव दिया। कार्यानुभव प्रभाग की प्रभाग अध्यक्ष उमा सारस्वत ने पुस्तकालय में पुस्तकों के अध्ययन के प्रति रुचि जागृत करने को लेकर जानकारी दी। योजना एवं प्रबंधन प्रभाग अध्यक्ष संदीप महरोलिया ने नई शिक्षा नीति पर विचार व्यक्त करते हुए समग्र शिक्षा एवं समावेशी शिक्षा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सीएमडी प्रभारी बजरंग लाल मीना, ईटी प्रभाग अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, पीईईओ बाबूलाल सांखोलिया, प्रमेंद्र कुमार व सज्जन सिंह सैनी ने पुस्तकालय पर अपने अनुभव साझा किए। संदर्भ व्यक्ति मनोहर सिंह शेखावत व महेन्द्र सिंह ने पुस्तकालयों को सुसज्जित करने व बच्चों को आकर्षित करने सम्बंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।