
बहरोड़ में एक दिवसीय सेवा शिविर आयोजित हुआ
बहरोड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बहरोड द्वारा एक दिवसीय सेवा शिविर आयोजन किया गया। नगर एसएफएस संयोजक योगेश यादव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट फ़ोर सेवा आयाम के तहत कस्बे के स्टेडियम में एक दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। विधार्थी परिषद देशभर में ऐसे सेवा कार्य करती है। जिसमें रवि अग्रवाल आरकेएम प्रांत संयोजक, डॉक्टर सौरभ गौड़ नगर उपाध्यक्ष, गोपी सिंह शेखावत नगर संगठन मंत्री, नितिन शर्मा नगर सहमंत्री, अक्षध शर्मा व अनेक युवा शक्ति उपस्थित रहें। उम्मेद भाया ने बताया कि युवा साथी योगेन्द्र सिंह राघव की टीम द्वारा 16 अप्रेल को कुण्ड रोड़ पर स्थित शक्ति केंटिन परिसर में किया जायेगा।