तकनीकी दिवस एवं किसान गोष्ठी का आयोजन
रविवार को कृषि विज्ञान केन्द्र पोकरण पर भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् नई दिल्ली के 95 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तकनीकी दिवस एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे रामदेवरा, पोकरण, थाट आदि ग्रामो के 50 से अधिक कृषक एवं महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर भाकृअनुप नई दिल्ली से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण करके केंद्र पर किसानों को जोड़ा गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय मत्स्यपालन पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परषोत्तम रुपाला, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी एवं भाकृअनुप के महानिदेशक हिमांशु पाठक ने वर्चुअली जुड़कर कृषि एवं पशुपालन में नवाचारों, वैज्ञानिकों के अनुसन्धान, किसानों के नवाचारों एवं भारत सरकार की कृषि योजनाओं के महत्त्व, कृषि का जीडीपी में योगदान के बारे में पुरे देश से जुड़े वैज्ञनिकों एवं किसानों को अवगत कराया। कार्यक्रम में केन्द्र के सस्य वैज्ञानिक डॉ के जी व्यास ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को मोटे अनाजों का पोषण महत्त्व एवं शुष्क क्षेत्रों में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर प्रसार विशेषज्ञ सुनील शर्मा ने न्यूट्री गार्डन का प्रबंधन, पोषण सुरक्षा एवं आवश्यकता पर परिचर्चा की । जैविक खाद का उपयोग करके न्यूट्री गार्डन से साल भर सब्जी पर आने वाली लागत को कम करके आमदनी में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। केन्द्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ राम निवास ने क्षेत्र में पशुपालन में प्रतिभागियों को वैज्ञानिक बकरी, भेड़ एवं मुर्गी पालन को अपनाकर स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्ररित किया। कार्यक्रम में किसानों एवं महिला कृषकों को केन्द्र पर स्थापित इकाइयों जैसे वर्मी कम्पोष्ट, नर्सरी, न्यूट्री गार्डन तथा मोटे अनाजों के पोषण महत्व एवं मूल्य संवर्धित उत्पादों को प्रदर्शनी द्वारा दिखाया गया। इस अवसर पर पोषण वाटिका लगाने हेतु सब्जी बीज मिनी किट का वितरण किया गया । कार्यक्रम में कमला देवी, तीजा, धापु, पूजा, विनीता भाटी एवं डिम्पल इत्यादि मौजूद रहे ।