 
                        
        जागरूकता शिविरों का आयोजन 22 मार्च से
धौलपुर । राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों की पालना में चंबल नदी के अवैध खनन क्षेत्रा के लिप्त व्यक्तियों को जागरूक करने, अवैध खनन से वन्य जाीवों पर पडने वाले दुष्प्रभाव तथा अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों, वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु कानूनी प्रावदान की जानकारी देने के लिए जिले मे ं शिविर लगाये जाऐंगे जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जागरूकता शिविर 22 मार्च को धौलपुर तहसील में हरिगिरि बाबा का मंदिर मंजरा बढापुर ग्राम मौरोली पर, 24 मार्च को बाडी तहसील में राजीव गांधी सेवा केन्द्र सेवरपाली 27 मार्च को तहसील राजाखेडा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र चीलपुरा, 28 मार्च तहसील सरमथुरा में को राजीव गांधी सेवा केन्द्र झिरी पर आयोजित किये जाऐंगें। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शिविरों में उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
 
                                                                        
                                                                    