बैंसला को श्रद्धांजलि दी
पलसाना । कस्बे के निकटवर्ती गोविंदपुरा में किरोड़ी सिंह बैंसला को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया। देव गुर्जर मुकेश गुर्जर ने बताया कि देवनारायण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर सांवरमल कसाणा, प्रकाश चंद, राजेश गुर्जर, नागरमल, सुभाष चंद, नंदलाल ,मुकेश कुमार गुर्जर ,राजू मंगलचंद, उमेश सिंह, बनवारी लाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।