मुनीम से लूटपाट की घटना से फैली दहशत ,
पदमपुर . मुनीम से नोटों से भरा बैग मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश सरेआम छीन कर ले जाने की घटना से दहशत का माहौल बन गया । कल ही पुलिस कप्तान परिस देशमुख ने पुलिस थाना के निरीक्षण के दोरान मंडी में गश्त बढ़ाने व सीसी कैमरा का जगह-जगह जाल बिछाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे । पुलिस थाना प्रभारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने वीरवार को मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त का अभियान चलाया गया । गश्त के बावजूद तीन लुटेरों ने बेखौफ मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोहा मार्केट में सांय 7 बजे के करीब किरायना यूनियन के अध्यक्ष व चीनी , गुड़ के थोक विक्रेता चरणजीत अरोड़ा के मुनीम सुभाष राजपूत रत्तेवाला से नोटों से भरा बैग उस समय छीन लिया जब वो हर रोज की तरह आज भी पैदल चीनी गुड की उगाही कर अपनी दुकान मे पहुंचने वाला था कि कुछ ही दुरी पर यह वारदात को अंजाम देकर दहशत फैला दी । इस घटना से मंडी के व्यापारियों व आम लोगों में दहशत का माहौल देखा गया । जिस स्थान पर लूटपाट की घटना घटित हुई वहां देर रात तक लोगों की काफी चहल-पहल रहती है । बताया जाता है कि बैंग में 75 हजार से अधिक की राशि हो सकती है । पुलिस ने मौके पर पहुंच वंहा आसपास लगे सीसी कैमरो को खंगाल बदमाशों की तलाश में जुट गई ।