
कक्षा 09 एवं 11वीं में समानान्तर प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को
बालोतरा। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 एवं 11 में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी को किया जाएगा। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य हरनाथ सिंह चारण ने बताया कि 08 फरवरी, 2025 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र http://www.navodaya.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते है । कक्षा 9 के लिए परीक्षा का समय प्रातः 11:15 से दोपहर 01:45 बजे तक तथा कक्षा 11 वीं की परीक्षा का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक रहेगा। कक्षा 9 हेतु परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 10:30 तक तथा कक्षा 11 हेतु रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 10 बजे तक होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी आवंटित परीक्षा केन्द्र पर अपनी फोटो युक्त मूल आईडी व परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें ।