
फलौदी : बाबा रामदेवरा मेले में जेआरडी समिति का 15वां भंडारा प्रारंभ
फलौदी। जय रूणिचा दरबार सेवा समिति (जेआरडी) द्वारा बाबा रामदेवरा मेले में आने वाले जातरुओं के लिए 15 वां भंडारा रविवार को धूमधाम से प्रारंभ किया गया। शहर के एकां चौराहा, रामदेवरा रोड स्थित भंडारे का शुभारंभ बाबा रामदेवजी की पूजा- आरती के साथ किया गया। इस अवसर पर श्रीनाथजी के परम भक्त श्यामसखी ने विधिवत रूप से भंडारे का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में गौसेवक प्रकाश व्यास ( जाखण) भाजपा देहात उत्तर जिलाध्यक्ष श्रीमती ज्योति जाणी, भाजपा नेता युद्धवीर सिंह विष्णोई, कांग्रेस नेता अभिषेक चौधरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर सेवा कार्य की सराहना की। जेआरडी के प्रमुख सदस्य रामसा थानवी और चतुर्भुज सोनी ने बताया कि समिति द्वारा लगातार 15 वर्षों से यह भंडारा आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत हर घर से चार रोटी एकत्रित कर सेवा कार्य शुरू करने से हुई थी। बाद में भामाशाहों, जनसेवियों, राजनेताओं और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से यह सेवा विस्तार पाती गई। वर्तमान में रोजाना बाबा के हजारों भक्त भंडारे में प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। समिति के सदस्यों की निःस्वार्थ सेवा भावना और आपसी समर्पण इस आयोजन की सफलता का मुख्य आधार है। जेआरडी ग्रुप का कहना है कि जब तक बाबा का आशीर्वाद और समाज का सहयोग मिलता रहेगा, यह सेवा कार्य अनवरत जारी रहेगा। स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाबा रामदेवरा के मेले में यह भंडारा न केवल जातरुओं के लिए भोजन की व्यवस्था करता है, बल्कि सेवा और सहयोग की मिसाल भी पेश करता है।