Dark Mode
पीपाड़ शहर : चौकड़ी महादेव भाकर पर अवैध खनन को लेकर ग्रामीण हुए लामबंद

पीपाड़ शहर : चौकड़ी महादेव भाकर पर अवैध खनन को लेकर ग्रामीण हुए लामबंद

  • अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए खाई खोद कर रास्ता रोका

पीपाड़ शहर। क्षेत्र के प्रसिद्ध चौकड़ी कला महादेव झरना भाकर पर अवैध खनन को लेकर  सरपंच टाक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए खनिज विभाग व उपखंड प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को सूचित करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। चौकड़ी कला ग्राम पंचायत के क्षेत्राधिकार में स्थित झरना महादेव मंदिर सावन मास एवं  शिवरात्रि के पर्व पर रोजाना हजारों की तादाद में यहां आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों श्रद्धालु दर्शन करने एवं पहाड़ी क्षेत्र का विहंगम दृश्य निहारने के लिए आते हैं। लेकिन अब इस पहाड़ी पर जोरों से अवैध खनन होने  प्राकृतिक सौंदर्य एवं वन्यजीवों के लिए खतरा मंडरा रहा है। अवैध खनन की रोकथाम को लेकर ग्राम पंचायत के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने खनन स्थल पर पहुंचकर खनन रुकवाया। तथा खान की और जाने वाले रास्ते पर जेसीबी से खड्डा खोदकर बंद कर दिया। वही इस अवैध खनन को लेकर चौकड़ी सरपंच चंपालाल टाक के नेतृत्व में पीपाड़ शहर उपखंड अधिकारी नेमाराम चौधरी को ज्ञापन देकर अवैध खनन रोकने की मांग की। 

ग्रामीणों ने यह लगाया आरोप- ग्रामीणों ने बताया कि 31 मार्च को माईनिंग सेंडस्टोन का ठेका पुरा हो गया। इसके बाद भी यहां पर जोरों से अवैध खनन किया जा रहा है जिसे प्राकृतिक सौंदर्य व वन्य जीवों के लिए खतरा है।  यह दिया ज्ञापन :- पीपाड़ शहर उपखण्ड अधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि चौकड़ी कला के महादेव जी की पहाड़ी पर उम्मेद सिंह खोजा निवासी खांगटा द्वारा पिछले काफी दिनों से अवैध खनिज निकाल रहा है जिनको ग्राम वासियों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा कई बार मना किया गया। इसके बावजूद भी अवैध खनिज निकाला जा रहा है। इसको लेकर ग्रामवासियों में आक्रोश है। अवैध खनन की जांच करवा कर बंद करवाने की व्यवस्था करवाने की मांग की। तथा आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार उचित कार्यवाही करने की भी मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि समय रहते अवैध खनन को नहीं रोका गया तो जबरदस्ती अवैध खनिज को बंद करवाया जाएगा जिसमें किसी प्रकार की अनहोनी घटना होगी तो समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।  वहीं उम्मेदसिंह खोजा ने बताया कि उसकी स्वीकृत खान से ही वह पत्थर खनन कर रहा है अवैध खनन दूसरे लोग कर रहे हैं वह नहीं कर रहा है। 

इनका कहना- मैंने फोरमैन को कई बार फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया। सेंड स्टोन के अलावा पहाड़ी के अन्य क्षेत्र को खनन कर कंकरीट निकाली जा रही है। जिसे वन सम्पदा को नुकसान हो रहा है। प्रशासन को इस अवैध खनन को रोकने के लिए सूचित भी किया। - सरपंच चंपालाल टाक, चौकड़ी कला।

खनिय अभियंता जोधपुर को इस अवैध खनन के बारे में सूचित कर दिया है आगे की आवश्यक कार्रवाई खनिज विभाग द्वारा की जाएगी वहीं बोरुंदा थाना अधिकारी को भी इस बारे में अवगत करा दिया है। - नेमाराम चौधरी, उपखंड अधिकारी पीपाड़ शहर।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!