
फलोदी : भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा
फलोदी। शहर में सत्संग सेवा समिति द्वारा सात दिवसीय श्री ज्ञान यज्ञ महोत्सव श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ को लेकर रविवार को भव्य शोभायात्रा ईश्वर बाग भेरुजी के मंदिर से निकली, जो शहर के मुख्य मार्ग लटियाल मन्दिर, सदर बाजार, भैयानदी, भाऊ जी बोहरा मार्किट, जवाहर प्याऊ, गौशाला से होती हुई कथा स्थल महालक्ष्मी कटला पहुंची। इस दौरान शोभायात्रा में 221 तुलसी के पौधे हाथो में लिए हुए चल रही मातृशक्ति को चुनरी एवं गंगाजल वितरित किए । सभी भक्तगण हाथों में पताका एवं कावड़ लिए जयकारे लगा रहे थे जिन पर मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल महालक्ष्मी कटला पहुंची जहां पूजा अर्चना के बाद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के प्रथम दिवस पर कथावाचक संत गुरु मां तारा देवी ने कथा का महत्व बताते हुए कहा की मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है । भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है, प्रथम दिन की कथा के समापन से पूर्व आरती की गई आरती पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया आज के यजमान श्रीमती मनीषा एवं मनीष कनटा, श्रीमती राधा विजय पांडे श्रीमती मोहन प्यारी गणेश चांडा! अशोक पंचारिया ,तिलोक सिंह गहलोत, मुकेश कोठारी, राजू व्यास, रमेश व्यास, अशोक शर्मा, नरसिंह जयपुरिया, सूरजमल नागल, कमल भूतडा ,चंद्र प्रकाश भाटी,आदि भक्त उपस्थित रहे।