
फलौदी : राज्य स्तर का टॉप-25 वांटेड रईस खां चढा फलोदी डीएसटी के हत्थे
- दस हजार रूपये का ईनामी, 0029 गैंग का सक्रिय सदस्य है रईस
फलौदी। जिले की पुलिस स्पेशल टीम फलोदी ने सरहद लोर्डिया में कार्यवाही करते हुऐ पिछले 6 साल से फरार चल रहे राज्य स्तर के टॉप-25 वांछित अपराधी दस हजार रूपये के ईनामी अपराधी रईस खां पुत्र पठान खां मुसलमान निवासी डेरियों की ढाणी थाना लोहावट को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पुलिस थाना पुरानी टोंक जिला टोंक में चोरी के वाहन को खुर्दबुर्द करने के प्रकरण में फरार चल रहा था।
कार्यवाही विवरण- जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी श्रीमति पूजा अवाना ने बताया कि वांछित व ईनामी अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान दिनांक 19 जुलाई 2025 को चौखाराम कानि. जिला स्पेशल टीम फलोदी को सूचना मिली कि राज्य स्तर का टॉप-25 वांटेड, 10 हजार का ईनामी अपराधी रईसखां निवासी डेरियों की ढाणी आज फलोदी से अपने घर जा रहा है। जिस पर ब्रजराजसिंह चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के निकटतम सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम फलोदी ने सूचना अनुसार सरहद लोर्डिया में नाकाबंदी की। दौराने नाकाबंदी वांछित आरोपी रईसखां पुत्र पठानखां मुसलमान निवासी डेरियों की ढाणी, पुलिस थाना लोहावट को दस्तयाब किया। आरोपी को पुलिस थाना पुरानी टोंक जिला टोंक को सुपुर्द किया गया। आरोपी पिछले छः सालों से फरार होने पर उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक टोंक द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम जारी किया गया था। आरोपी राज्य स्तर पर टॉप-25 वांछितों में चयनित था।
पूर्व अपराधिक रिकोर्ड- आरोपी रईसखां आदतन अपराधी है। आरोपी रईसखां 0029 गैंग का सक्रिय सदस्य है। जिसके विरूद्व विभिन्न पुलिस थानों पर कुल 14 प्रकरण दर्ज है।
टीम का विवरण- कार्यवाही में जिला स्पेशल टीम फलोदी प्रभारी जेठाराम उप निरीक्षक, कानि. सहीराम, भगवानाराम, चौखाराम(विशेष भूमिका), हितेश कुमार, महेन्द्र चौधरी, गंगाराम कमाण्डो, महेन्द्र उज्वल, किशनाराम जिला स्पेशल टीम फलोदी शामिल रहे। जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।