नाला सफाई करते टूटी पाइप लाइन , गन्दे नाले का पानी पहुंचा सप्लाई में
भुसावर . भुसावर नगर पालिका क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस के पास नगर पालिका द्वारा जेसीबी से नाला साफ कराए जाने के दौरान पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन टूट गई जिससे जलदाय विभाग द्वारा सप्लाई किए जाने पर घरों में नाले का मिक्स पेयजल पहुचने से लोग घरों से बाहर निकले और जलदाय विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गत 2 दिन से हो रही इस तरह की व्यवस्था से लोग खासे परेशान हैं शेखर पांडे ने बताया कि नलों में इतना गंदा पानी आया जिसक दुर्गंध से
पानी सप्लाई बंद करनी पड़ी! इस तरह की सप्लाई होती रही तो इलाके में महामारी फैल सकती है जलदाय विभाग नगर पालिका विभाग के ऊपर उनकी कमियों को डाल रहा है!
विनोद मीणा कनिष्क अभियन्ता जल संसाधन भुसावर का कहना है कि भुसावर कस्बे के पोस्ट ऑफिस के पास बने नाले के अंदर से 5 लाइनों का क्रॉसिंग है नाला बनाते समय नगर पालिका ने इस बात का ध्यान नहीं दिया कि नाले में होकर जा रही पाइप लाइन को बचाकर नाला निर्माण कराया जाए उपरांत इसके 2 दिन पूर्व अवकाश के समय नगर पालिका द्वारा जेसीबी से उक्त नाले की सफाई कराई गई जिसस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई एक लाइन को सोमवार को दुरुस्त कराया गया था तब पता चला कि दूसरी लाइन भी क्षतिग्रस्त है पानी की सप्लाई खोलते ही नाले का पानी पहुंचना साधारण सी बात है इसके लिए अविलंब पेयजल सप्लाई बंद करा दी गई है जैसे ही पाइपलाइन दुरूस्त हो जाएगी, अधिक ब्लीचिंग पाउडर डलवा कर पाइपलाइन को चालू किया जाएगा जिससे किसी प्रकार की बीमारी न फैले! सभी उपभोक्ताओं को कर्मचारियों द्वारा घर- घर जाकर कहा गया है कि कम से कम 2 से 3 दिन पाइप लाइन से आने वाले पेयजल को पीने के काम नहीं लिया जाए !