इंजीनियरिंग कॉलेज केे विद्यार्थियों का लॉजीलाईट टेक्नोलॉजीज में प्लेसमेंट
एम बी एम विश्वविद्यालय जोधपुर के संगठक अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में लगातार चल रहे कैम्पस ड्राईव की श्रृंखला में लॉजीलाईट टेक्नोलॉजीज द्वारा ऑनलॉईन प्लेसमेंट का आयोजित किया गया। इस ड्राइव में महाविद्यालय में अध्ययनरत चतुर्थ वर्ष के पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। एच.आर मैनेजर गरीमा चौधरी, एण्ड टीम द्वारा विभिन्न स्टेज क्वालिफाई करने वाले सफल विद्यार्थियो का इंटरव्यू राउण्ड आयोजित किया गया। लॉजीलाईट टेक्नोलॉजीज द्वारा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के नारायण कुमार, नरेश बिश्नोई एवं प्रदीप सिंह चारण सहित कुल 5 विद्यार्थियों का ट्रेनी इंजीनियर के पद पर अंतिम रूप से चयन किया गया। लॉजीलाईट टेक्नोलॉजीज की एच.आर. मैेनेजर गरीमा चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थी बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। हमारी टीम द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की प्लेसमेन्ट ड्राईव का आयोजन किया जायेगा जिसमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा।
अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि इस दुनिया में सीखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन वास्तव में सब कुछ सीखना हमारे लिए संभव नहीं है पर आप इसका अनुभव अवश्य ले सकते हैं। आप एक ऐसे कार्य करने के बारे में सोचे जो आपको पसंद हो और आपको वह करने की अनुमति मिल सके। यह निश्चित रूप से आपके लिए रोचक होगा और आप इसमें अच्छा प्रदर्शन भी कर सकेंगे।
एम बी एम विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय डॉ. (प्रो.) अजय कुमार शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों एवं कार्यरत समस्त स्टाफ कोे बधाई देते हुए बताया कि यह जिला एनर्जी हब होने की वजह से विभिन्न बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की नजर इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर में अध्ययनरत विद्यार्थियों की ओर है। अभियांत्रिकी महाविद्यालय में अन्य ब्रांच केे विद्यार्थियों को भी रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए इण्डस्ट्रीज को आमंत्रित किया जायेगा तथा एम बी एम विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली प्लेसमेंट ड्राईव में भी अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के विद्यार्थी भाग ले सकते है। महाविद्यालय के टी.पी.ओ. हिमांशु दवे ने कम्पनी के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में महाविद्यालय में कैम्पस ड्राईव आयोजित करने के लिए निवेदन किया।