मतदान दल पहुंचे मतदान केंद्रों पर, अंतिम प्रशिक्षण में दिखा उत्साह
नाथद्वारा. विधानसभा चुनाव के लिए जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त मतदान दलों का तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण शुक्रवार को दो चरणों में राजकीय बालकृष्ण राउमावि में सम्पन्न हुआ। साथ ही समस्त मतदान दलों को अपने अपने मतदान स्थलों के लिए रवाना किया। सुबह भीम और कुंभलगढ़ तथा दोपहर में राजसमंद और नाथद्वारा की मतदान दलों ने प्रस्थान किया। माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं वीडियो ग्राफर की टीम भी रवाना हुई। मतदान दल रूट चार्ट अनुसार विभिन्न चौकियों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए पहुंचे।
पर्यवेक्षक, कलक्टर, सीईओ, एडीएम पहुंचे
चारों विधानसभाओं के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक राजसमंद विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक कर्मा आर बोनपो, नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक डी सी नेगी तथा भीम और कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक डॉ विनोद कुमार वी भी पहुंचे और यहाँ जारी गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण और मतदान दलों की रवानी दोनों को लेकर तैयारियां देखी। जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर जोशी, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर, एसीईओ प्रमोद दवे सहित सभी उपखंड अधिकारी भी सुबह सुबह ही बाल कृष्ण स्टेडियम पहुँच गए जिससे कि व्यवस्थाओं में कोई चूक न रह जाए।
जिले में 984 बूथों पर आज मतदान
उल्लेखनीय है कि जिले में 984 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं। चुनाव में परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की उपलब्धता को लेकर भी अहम भूमिका रही। जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना ने बताया कि 197 बड़ी बसें, 133 छोटी बसें, 533 छोटे वाहन जैसे कार, 4 ट्रक सहित कुल मिलाकर 1005 वाहनों की उपलब्धता समग्र रूप से कारवाई गई जिससे चुनाव निर्बाध सम्पन्न हो सके।