 
                        
        अकीदत के साथ अदा की गई रमजान के तीसरे जुमा की नमाज
तिजारा . शुक्रवार को तिजारा कस्बे की मुख्य हाजी ईसब बागवाली में इमाम कारी सईद अहमद ने जुम्मा की नमाज अदा कराई। नमाज अदा करने से पहले इमाम ने तकरीर में रमजान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रमजान में दुनिया भर के मुसलमान पूरे महीने का रोजा रखते हैं। रोजा सिर्फ इबादत और अल्लाह को खुश करने का तरीका भर नहीं है, बल्कि यह इंसान को सही मायने में इंसानियत के ढांचे में ढाल देता है। रोजा एक-दूसरे के दुख-दर्द को समझने तथा मदद करने के लिए प्रेरित करता है। ओर उन्होंने कहा कि मुसलमानों को यह हुक्म दिया गया है कि यदि इस महीने में अपने माल की जकात गरीबों में दोगे तो गरीब का भी पेट भर जाएगा और वह भूखा नहीं रहेगा। तिलावते कलाम पाक और दुआ ए मगफिरत करनी चाहिए। और मस्जिद दीवानवाली सदर सहरु हाजी दीन मोहम्मद ने बताया की दिल में इबादत का जज्बा लेकर मस्जिदों में शुक्रवार को रोजेदारों की भीड़ उमड़ी। रोजेदारों ने एक साथ अल्लाह की इबादत में सिर झुकाया। नमाज के बाद रोजेदारों ने देश में अमन व सुकून कायम रहने के लिए दुआ मांगी। इस दौरान मस्जिद हाजी ईसब बागवाली में बसपा महासचिव इमरान खान, मौलाना नोमान, एडवोकेट मुबारिक, जीत खान, मुख्तियार खान, हाजी सूबदीन,  लियाकत खान, हक्कू पूर्व एमपीएस, परवेज अहमद, इरशाद खान आदि ने जुमा की नमाज अदा की। वहीं बसपा महासचिव इमरान खान जी ने कहा की रमजान के तीसरे जुमे की नमाज पढ़ी गई और बताया कि इस मौके सभी को  गरीब एवं मजलूम की मदद करनी चाहिए।
 
                                                                        
                                                                    