Dark Mode
मेघालय में कैबिनेट फेरबदल की तैयारी, 8 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

मेघालय में कैबिनेट फेरबदल की तैयारी, 8 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय की राजनीति में मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला। राज्य के आठ मंत्रियों ने एकसाथ इस्तीफा दे दिया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।


मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इस्तीफा
दरअसल, मेघालय में मंत्रिमंडल विस्तार होना है। यही वजह है कि आठ मंत्रियों ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। इस्तीफा देने वालों में एएल हेक, पॉल लिंगदोह और अम्पारीन लिंगदोह सहित आठ मंत्रियों का नाम शामिल है।


राज्यपाल को सौंपे गए इस्तीफे
एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस सरकार के प्रमुख मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने राजभवन में राज्यपाल सीएच विजयशंकर से मुलाकात की और मंत्रियों के इस्तीफे सौंपे। एक अधिकारी ने बताया कि नए मंत्रियों को मंगलवार शाम 5 बजे राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।


इस्तीफा देने वाले मंत्रियों के नाम
माजेल अम्पारीन लिंगदोह
कोमिंगोन यम्बोन
रक्कम अम्पांग संगमा
अबू ताहिर मंडल
पॉल लिंगदोह
किरमेन श्याला
शकलियार वारजरी
एएल हेक


कौन बनेगा मंत्री?
बताया जा रहा है कि एनपीपी विधायक वैलादमिकी शायला, सोस्थनीस सोहतुन, ब्रेनिंग संगमा को मंत्री बनाया जा सकता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!